Wednesday, 29 May 2013

अजब गजब पप्पू ....

टीवी पर हमले की खबर सुनी,
डर के मारे पप्पू का बुरा हाल है।
 
छुपे जाकर वो किस पाताळ में,
यही सोच कर हो रहा बेहाल है।

नक्सालिओं ने जो किया था हमला,
दिखता उसमे जोगी का ही कमाल है।
 
जोगी के जाते बाकि सबकी जान गयी,
इसमें जरुर कोई ना कोई गोलमाल है।

खूब हैरान हुआ पप्पू उसके रहते हुए,
कांग्रेस में आया कोई नया चालबाज़ है।  
कहा हे दीदी! भरे पड़े स्विस बैंक हमारे,
हमने तो खूब बना लिया मोटामाल है ।

जीजा ने हड़पकर मीलों लम्बी जमीन 
खुद को बना लिया बड़ा जमींदार है।  
चारों ओर छाई भूखमरी, गरीबी, महंगाई 
हमें क्या करना, हम हो गए मालामाल है।

जिनको करना है करें वो भारत निर्माण,
लेकिन मुझे तो जाना अपने ननिहाल है।
 
जब तक न जायेंगे अपनी नानी के घर,
केजरीवाल सी मेरी भी भूख-हड़ताल है।

भई, जो भी हो पप्पू की अजब-गजब बातें 
KRK,राखी सावंत से भी ज्यादा कमाल है।

1 comment:

  1. पप्पू की क्या सुनायें, ये तो सरे कांग्रेसियों की है कहानी
    जीजा, बहन और मौम्मा... सब धूर्त, इनका न कोई सानी

    ReplyDelete